Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

VVPT के बारे मे जाने

वीवीपेट:

यह एक स्वतंत्र प्रिंटर है जो कि ईवीएम से जुडा होता है यह मतदाताओं द्वारा किये गये मतदान को सत्यापित करता है।

  • Full form of vvpt in hindi:- वोटर वैरिफाइड पैपर अॉडिट ट्रेल
  • Votrr verified paper audit trail
  • वीवीपेट का प्रारम्भ - 2014(आम चुनाव) 
  •  कहां पर-नाकसेन (नागालैंड ) 
  • वीवीपैट में प्रयुक्त पेपर-थर्मल पेपर 
  • निर्माता कंपनी - ECIl (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड ) BEL(भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)  । 
  • वीवीपैट के प्रकार-1.VSDU के साथ 2.VSDU के बिना

  • वीवीपैट के मुख्य भाग-

  1. वीवीपैट ईकाई 
  2. कनेक्टिंग केबल
  3. वीएसडीयू
  4. बैटरी पैक
  5. पेपर रोल
VSDU:- इसको vvpt status display unit कहा जाातहै । वीविपैट से जुडी एक अलग इकाई है जिसे केबल से जोडा जाता है। इसका कार्य वीवीपैट की त्रुटियों display करना है।

कार्यप्रणाली :-

मतदाता द्वारा जब वोट डाला जाता है तब वीवीपेट में एक पर्ची प्रिंट होती है इस पर्ची में प्रत्याशी के नाम  क्रम संख्या व उसका प्रतीक होते हैं। वीवीपेट की स्क्रीन पर इस पर्ची को 7   सेकंड के लिए देखा जा सकता है। फिर यह पर्ची स्वतः कट कर वीवीपेट के सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है ।
अगर मतदाता को यह लगता है कि उससे गलत बटन दब गया है तो वह इन सात सेकंड के अन्दर अपना विकल्प बदल सकता है।
VVPT से जुड़े मिथक व वास्तविकता :-

  • VVPT पर्ची मतदाता को नहीं मिलती है वरन वह उसे छू भी नहीं पाता है ।
  • VVPT पर्ची थर्मल पेपर से बनी होने के कारण उस पर छपी हुई जानकारी 5 वर्ष तक पठनीय रहती है। 
  • मतदाता की फोटो लेने के लिए VVPT में कोई कैमरा नहीं होता है। 
  • 933 राज्य विधानसभा क्षेत्रों ओर 18 संसदीयनिनिर्वाचनक्षेत्रों में हुए निर्वाचनों में VVPT कि प्रयोग किया जा चुका है। गोआ, गुजरात, नागालैंड, कर्नाटक , हिमाचल प्रदेश , मेघालय, और त्रिपुरा आदि 7 राज्यों में वर्ष 2017-18 में हुए साधारण विधानसभा निर्वाचनों में सभी मतदान केन्द्रों पर VVPT  का प्रयोग किया गया है। 
  • संदर्भ - 
  • चित्र गूगल से ,  विकीपीडिया, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, amarujala.com, 

यह भी पढे़--
राज्यपाल के कार्य व शक्तियों के बारे में --


Post a Comment

0 Comments