Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हुमायूं (mugal empire ruler)

 

मुगल शासक हुमायूं :-



नासिरुद्दीन हुमायूं (1508-1556)

  •   नाम - नासिरुद्दीन हुमायूं  
  • जन्म - 6 मार्च 1508 
  • पिता - जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर
  • माता- माहम सुल्ताना।
  •  उपनाम - हेबत खान।  
  •  राज्याभिषेक - 30 दिसम्बर 1530 
  •  उम्र - 23 वर्ष  
  • गुरु- मुहम्मद गौस 
  •  मृत्यु - जनवरी 1556 
  •  कारण - दुर्घटना  
  • बाबर की मृत्यु के चार दिन पश्चात् उसका ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं हिन्दुस्तान के सिंहासन पर बैठा।   
  • हुमायूं सूफी संतो से प्रभावित था और शत्तारी सूफी सिलसिले के प्रसिद्ध सूफी संत मोहम्मद गौस का शिष्य था।  
  •  1533-में हुमायूं ने दिल्ली में दीनपनाह( विश्व का शरण स्थल) नगर बसाया। उसे आजकल पुराने किले के नाम से जाना जाता है।  
  • अकबर इसी का पुत्र था|
  • उसने हिसार जिले में फतहाबाद नामक स्थान पर एक मस्जिद बनवाई थी।  
  • हुमायूं के शासन काल में मुगल चित्रकला की नींव रखी गई। उसके दरबार में मीर सैय्यद अली व अब्दुसम्मद दो चित्रकार थे जिन्होंने मुगल चित्रकला का आरम्भ किया। इन  दोनों ने हुमायूं के निर्वासन काल में उसे सेवाएं दी।  
  •  हुमायूं ज्योतिष व भूगोल का अच्छा जानकार था। तथा माहम अनगा के सहयोग से उसने  दिल्ली में मदरसा ए बेगम की स्थापना की।  
  • कहा जाता है कि हुमायूं हमेशा अपने साथ एक चुना हुआ पुस्तकालय लेकर चलता था।  
  •  उसके शासनकाल में बहुत से ग्रन्थों का लेखन हुआ जैसे - मिर्जा हैदर दोगलत ने तारीखें रशीदी, गुरबदन बेगम ने तारीखें रशीदी, जौहर आफतावची ने तजकिरात उल वाकयात तथा रिजकुल्लाह मुस्ताकी ने वाकयात ए मुश्ताक नामक ग्रंथ की रचना की।  
  •  हुमायूं चुंकि ज्योतिषी में अत्यधिक विश्वास करता था सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग रंग के कपड़े पहनता था।  वह अफीम का भी शौकीन था।  
  •  वह दिल्ली के दीनपनाह भवन में स्थित पुस्तकालय की सीढियों से उतरते हुए गिर गया और उसकी मौत हो गई।  
  •  लेनपूल ने कहा है कि हुमायूं जीवन भर लडखडाता रहा और लडखडाते हुए अपनी जान दे दी।
  • संदर्भ -bharatdicoverykosh. Org, मध्यकालीन भारत का इतिहास - हरिश्चंद्र वर्मा 

  • आगे पढ़ें---
  • हुमायूं के सैन्य अभियान
  • अकबर का साम्राज्य विस्तार

Post a Comment

0 Comments